सैफई। तहसील क्षेत्र में इंडियन ऑयल और एचपीसीएल की पाइप लाइनों की सुरक्षा को लेकर बुधवार को भारतीय सेना की 13 सदस्यीय टीम ने पेट्रोलिंग की। इस टीम का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल नितिन कर रहे थे।
सैफई से होकर इंडियन ऑयल की टूंडला-गौरैया पाइपलाइन कानपुर तक जाती है, जबकि एचपीसीएल की रेवाड़ी-कानपुर पाइपलाइन भी यहीं से गुजरती है। इन दोनों पाइप लाइनों के जरिए पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति की जाती है।
हाल के दिनों में पाइपलाइनों से ईंधन चोरी की घटनाएं बढ़ने के कारण इंडियन ऑयल ने रक्षा मंत्रालय से सुरक्षा कड़ी करने की मांग की थी। इसके बाद भारतीय सेना की विशेष टीम को पेट्रोलिंग के लिए तैनात किया गया।