इटावा। सदर कोतवाली क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बहु ने अपनी सास के साथ धोखाधड़ी करते हुए एटीएम से लाखों रुपये निकाल लिए। सास, जो कि एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी हैं, को इस धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया।
पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी बहु ने न केवल उसके एटीएम का इस्तेमाल कर रुपये निकाले, बल्कि उसकी सिम का भी गलत तरीके से इस्तेमाल किया। मामले की जांच में खुलासा हुआ कि बहु ने अपनी मां के साथ मिलकर यह साजिश रची थी।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बहु और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल जांच के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।