भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- राष्ट्रीय पर्वों को पूरे हर्षोल्लास व उमंगता के साथ मनाना चाहिये। क्योंकि इन्हीं पर्वों की देन है कि हम अन्य पौराणिक परम्पराओं के प्रतीक होली, दीपावली, रक्षाबन्धन सहित विभिन्न त्यौहार सुरक्षात्मक ढंग से अपने परिवार के साथ मना पाते हैं।
उक्त बात विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम मोढी में ग्राम्य विकास अभिकरण द्वारा स्थापित एच0डी0एफ0सी0 बैंक के सहयोग से संचालित बाएफ पशु विकास केन्द्र पर राष्ट्र के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित ध्वजारोहण के दौरान बतौर मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव ने कही। उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण सत्यनिष्ठा व राष्ट्रप्रेम की भावना से ओत-प्रोत होकर राष्ट्र व वीर योद्धाओं से जुडी मुख्य तिथियों व राष्ट्रीय पर्वों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना चाहिये तथा स्वयं के साथ-साथ दूसरों को भी इस नैतिक व राष्ट्रीय दायित्व के प्रति जागरूक व सजग करना चाहिये। इससे पहले मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव ने विशिष्ट अतिथि बिलाल मूसानी, मोहित शुक्ला, डा0 रामबाबू शाक्य, पूर्व प्रधान वीरेन्द्र सिंह यादव आदि के साथ ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया तथा कार्यक्रम संयोजक केन्द्र प्रभारी सलीम युनूस खान ने आगन्तुक अतिथियों का माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर प्रधान अशोक शाक्य, आपेन्द्र कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य नीरज यादव, रघुपाल यादव, डा0 मनोज यादव, रानू यादव, संजीव यादव आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

