भरथना। शुक्रवार दोपहर यादव नगर मुहाल निवासी निजाम स्कूटी से बकेवर की ओर जा रहे थे। इस दौरान सब्जी मंडी के पास तेज गति से आ रहे एक ऑटो चालक ने दूसरे ऑटो को ओवरटेक करते हुए अचानक स्कूटी में कट मार दिया। इससे निजाम स्कूटी सहित सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल निजाम को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

