भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- होली प्वाइण्ट एकेडमी में 15वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। जिसका शुभाारम्भ तहसीलदार राजकुमार सिंह द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण करके किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विद्यालय के जूनियर विंग में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसमें सुरभि, वर्षा व पियूष ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
तहसीलदार राजकुमार सिंह द्वारा सभागार में उपस्थित समस्त सदस्यों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को शपथ ग्रहण कराई गई तथा चुनावी प्रक्रिया के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्य महेन्द्र सिंह, दीपक पाठक, रेशमा एवं रीना आदि सदस्यों को तहसीलदार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तदुपरान्त ‘‘बढ़ेगा भारत का सम्मान, जब सही होगा हमारा मतदान“ इस नारे के साथ सीनियर विंग के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई तथा बी0एल0ओ0 से आये सभी सदस्यों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रदेश व देश में सम्पन्न होने वाले मतदान में अधिक से अधिक संख्या में अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। अन्त में विद्यालय डायरेक्टर डा0 प्रदीप चन्द्र पाण्डेय द्वारा मुख्य अतिथि तहसीलदार श्री सिंह को शॉल उड़ाकर व प्रधानाचार्य डा0 आर0के0 पाण्डेय द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान गौरव वर्मा, अमित श्रीवास्तव, अरूण मोटवानी, अनुराग दीक्षित, आनन्द तिवारी, अश्वनी गुप्ता, दीपक सिंह चौहान, निशी पाण्डेय, रीना शर्मा, अनीता गुप्ता आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

