भरथना मोहल्ला गिहारनगर की रहने वाली लक्ष्मी देवी पत्नी महेश चंद्र ने बताया कि बीती 20 जनवरी को उनके पड़ोसी धर्मेंद्र और किसुआ आपस में झगड़ रहे थे। लक्ष्मी देवी ने झगड़ा करने से मना किया तो धर्मेंद्र के साले, जो फिरोजाबाद में रहते हैं, और भिख्नो ने उन पर हमला कर दिया।
हमले के दौरान लक्ष्मी देवी को गंभीर चोटें आईं, खासकर उनके हाथ में। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल भिजवाया और प्राथमिक उपचार कराया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। इस घटना से इलाके के लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

