चकरनगर थाना क्षेत्र के नगला कढ़ोरी गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी पति शैलेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतका अंजू (18), दौलतपुर मुखी एटा की रहने वाली थी। उसकी शादी चकरनगर के नगला कढ़ोरी गांव के शैलेंद्र से हुई थी। शादी के महज 39 दिन बाद ही 30 दिसंबर को अंजू का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला।
मृतका के पिता पंकज ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने पति शैलेंद्र के अलावा सास, ससुर, ननद और जेठ समेत कुल सात लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि वे इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।