हाईवे स्थित मलाजनी चौक पर आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और मिष्ठान वितरित किए गए।
मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रेम कुमार शाक्य ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने भारत को आजादी दिलाने के लिए अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ जोरदार आवाज उठाई थी। उन्होंने युवाओं से नेताजी के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया और कहा कि बोस एक वीर योद्धा थे जिनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
कार्यक्रम में पवन शाक्य, लक्ष्मण सिंह, दिलीप शाक्य, ललित शाक्य, उदयवीर, पंकज शाक्य, अनिल शाक्य, रिंकू शाक्य, शिवा शाक्य, विशाल, सचिन, सत्यवीर, आदित्य, एलेंद्र आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।