भरथना। कस्बा क्षेत्र के ग्राम लालपुर कटाहरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर प्रदान किए गए। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मंजू यादव और लेखपाल मनीष यादव ने मिलकर बच्चों को स्वेटर वितरित किए। इस नेक कार्य में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के साथ-साथ ग्रोथ अप शिवकों का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
लेखपाल मनीष यादव ने बताया कि इस वितरण अभियान में विद्यालय के कुल 120 बच्चों को स्वेटर प्रदान किए गए, जो सर्दी से बचने के लिए जरूरतमंद थे। स्वेटर मिलने के बाद बच्चों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई।