जसवंतनगर के मोहल्ला लुधपुरा में खेत के पास खड़े ट्रैक्टर की बैटरी और अन्य कीमती सामान की चोरी हो गई। चोरी की इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पीड़ित अमित कुमार ने शनिवार रात को हुई चोरी की सूचना पुलिस को दी है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ग्राम दुर्गापुरा निवासी अमित कुमार ने बताया कि उनके खेत पर बोरिंग और अन्य सामान रखने के लिए दो कमरे बनाए गए थे। शनिवार रात चोरों ने उनके खेत पर बने कमरे के ताले तोड़कर अंदर रखे सामान की चोरी कर ली। रविवार सुबह जब अमित खेत पर पहुंचे तो उन्होंने कमरे के टूटे हुए ताले देखे। अंदर जाकर जब उन्होंने सामान की जांच की, तो पाया कि ट्रैक्टर की बैटरी, इन्वर्टर, बैटरी, पंप की केबल, औजार और अन्य कीमती सामान चोरी हो चुका था।
अमित कुमार ने पुलिस को बताया कि चोरी हुए सामान की कीमत लगभग पचास हजार रुपये है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस चोरी की घटना की जांच कर रही है और आसपास के इलाकों में चोरों की तलाश की जा रही है।