उदीथाना क्षेत्र के ग्राम रमपुरा निवासी बबलू शुक्रवार देर शाम बाइक पर सवार होकर उदी मोड चौराहे से अपने घर जा रहे थे, तभी ग्राम रमांकावर के पास एक ऑटो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बबलू गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, ऑटो चालक मौके से फरार हो गया।
घायल बबलू को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। हादसे के बाद क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन ऑटो चालक घटना स्थल से भागने में सफल रहा।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश जारी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी चालक की पहचान करने का प्रयास किया है। घायल बबलू के परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की अपील की है।