चकरनगर, तहसील क्षेत्र के लखना- सिंड़ौस मार्ग पर स्थित ढकरा पुलिया से शुक्रवार शाम से बिना पूरी तरह से सड़क बने ही वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पुलिया के जरिए चंबल पार के 74 गांवों के एक लाख से अधिक लोग अपनी रोजमर्रा की यात्रा करते हैं, लेकिन फिलहाल उन्हें ऊबड़-खाबड़ सड़क से गुजरना पड़ रहा है।
ब्लॉक के ढकरा गांव के पास लखना-सिंड़ौस मार्ग पर पिछले एक वर्ष से दानवीर मेसर्स कम्पनी पुलिया का निर्माण कर रही है। इस कार्य के लिए शासन ने सात करोड़ 28 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की थी। लंबे समय से बीहड़ क्षेत्र के लोग इस पुलिया के निर्माण कार्य के पूरा होने का इंतजार कर रहे थे, ताकि उनकी यात्रा आसान हो सके। हालांकि, पुलिया का निर्माण तेजी से किया गया है, लेकिन सड़क का निर्माण अब भी अधूरा है।
ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य जल्दी पूरा हो, ताकि उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े। ऊबड़-खाबड़ रास्ते और खराब सड़क के कारण यात्री बहुत दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। साथ ही, वाहनों के आवागमन की वजह से रास्ते पर मलबा और गड्ढे हो गए हैं, जो यात्रा में और अधिक कठिनाई उत्पन्न कर रहे हैं।