उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के वार्षिक सांस्कृतिक और खेल महोत्सव एग्जॉड्रियम-2024 के क्रिकेट फाइनल में हरिकंस इलेवन ने नाइट मेयर इलेवन को चार विकेट से हराकर ट्रॉफी जीती। यह मुकाबला शनिवार को विश्वविद्यालय के क्रिकेट मैदान पर हुआ, जिसमें दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।
नाइट मेयर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में 101 रन बनाकर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। इसके बाद, हरिकंस इलेवन ने जीत के लिए 102 रन का लक्ष्य हासिल किया। हरिकंस टीम ने यह लक्ष्य 13 ओवर और 3 गेंदों में ही प्राप्त कर लिया, चार विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज की।
टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए सुयश कुमार को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला। हरिकंस इलेवन के कप्तान आफताब आलम और गेंदबाज हार्दिक सैनी का भी बेहतरीन प्रदर्शन रहा, जिसने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। महिला वर्ग के फाइनल में 19 बैच ने 21 बैच को हराकर ट्रॉफी जीती। यशी सिंह को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला, जबकि 21 बैच की श्रद्धा त्रिपाठी ने भी शानदार प्रदर्शन किया।
यह टूर्नामेंट 6 जनवरी से शुरू हुआ था, जिसमें कुल 16 टीमों ने भाग लिया। अधिकांश मुकाबले सैफई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए, जहां खिलाड़ियों ने अपनी बेहतरीन क्रिकेट क्षमता का प्रदर्शन किया और इस शानदार महोत्सव का हिस्सा बने।