Saturday, July 5, 2025

एग्जॉड्रियम-2024 के क्रिकेट फाइनल में हरिकंस इलेवन ने नाइट मेयर इलेवन को हराकर ट्रॉफी जीती

Share This

उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के वार्षिक सांस्कृतिक और खेल महोत्सव एग्जॉड्रियम-2024 के क्रिकेट फाइनल में हरिकंस इलेवन ने नाइट मेयर इलेवन को चार विकेट से हराकर ट्रॉफी जीती। यह मुकाबला शनिवार को विश्वविद्यालय के क्रिकेट मैदान पर हुआ, जिसमें दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।

नाइट मेयर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में 101 रन बनाकर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। इसके बाद, हरिकंस इलेवन ने जीत के लिए 102 रन का लक्ष्य हासिल किया। हरिकंस टीम ने यह लक्ष्य 13 ओवर और 3 गेंदों में ही प्राप्त कर लिया, चार विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज की।

टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए सुयश कुमार को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला। हरिकंस इलेवन के कप्तान आफताब आलम और गेंदबाज हार्दिक सैनी का भी बेहतरीन प्रदर्शन रहा, जिसने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। महिला वर्ग के फाइनल में 19 बैच ने 21 बैच को हराकर ट्रॉफी जीती। यशी सिंह को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला, जबकि 21 बैच की श्रद्धा त्रिपाठी ने भी शानदार प्रदर्शन किया।

यह टूर्नामेंट 6 जनवरी से शुरू हुआ था, जिसमें कुल 16 टीमों ने भाग लिया। अधिकांश मुकाबले सैफई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए, जहां खिलाड़ियों ने अपनी बेहतरीन क्रिकेट क्षमता का प्रदर्शन किया और इस शानदार महोत्सव का हिस्सा बने।

Share This
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017070200
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स