इटावा जनपद के थाना इकदिल क्षेत्र में पिलखर नहर के पास शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर ने राहगीरों को हिला कर रख दिया। इस हादसे में कार में सवार पति-पत्नी बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
यह हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार ट्रक ने गलत दिशा में जाकर कार को टक्कर मार दी। कार सवार दंपत्ति अपनी यात्रा पर जा रहे थे, लेकिन इस अप्रत्याशित टक्कर ने उनकी जान पर बन आई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन सौभाग्य से पति-पत्नी को गंभीर चोटें नहीं आईं।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और राहत कार्य शुरू किया। ट्रक चालक हादसे के बाद वाहन छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
इस हादसे ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और वाहनों की तेज रफ्तार को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और दुर्घटना संभावित इलाकों में निगरानी बढ़ाने की मांग की है।