भरथना: कस्बा के मोहल्ला सती मंदिर निवासी अनुज कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन पर और उनके परिवार पर हमला किया गया है। अनुज कुमार भरथना ब्लॉक में ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।
शिकायत के अनुसार, अनुज कुमार अपने मकान के पीछे स्थित प्लॉट में निर्माण कार्य करवा रहे थे। 9 जनवरी की देर रात मोहल्ले के ही अवधेश और उसकी पत्नी, सुदेश और उनकी पत्नी एक साथ आए और कालोनी की दीवार को गिरा दिया। जब अनुज कुमार ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए ईंट-पत्थर चलाए और अनुज कुमार और उनके परिवार के साथ मारपीट की। इस घटना में अनुज कुमार के छोटे भाई राहुल की आंख और हाथ में चोटें आई हैं। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
पुलिस ने अनुज कुमार की शिकायत के आधार पर दो महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

