इटावा। इटावा-कन्नौज नेशनल हाईवे-91ए पर नगर के मुहल्ला जवाहर रोड स्थित एसएवी इंटर कालेज के सामने एक बड़ी समस्या उभरकर सामने आई है। सड़क के चौड़ीकरण के कारण पहले किनारे पर स्थित एक लोहे का विद्युत पोल अब सड़क के बीच में आ गया है। हालांकि सड़क का डामरीकरण कार्य पहले ही पूरा हो चुका है, लेकिन पोल को वहां से नहीं हटाया गया है, जिससे एक बड़ी अनहोनी का खतरा बना हुआ है।
कुछ माह पहले सड़क के चौड़ीकरण के दौरान पोल के स्थान को छोड़कर दोनों ओर डामरीकरण का कार्य किया गया था, लेकिन पोल को उसकी जगह से हटाया नहीं गया। इसके समानांतर एक नया पोल सड़क के किनारे पर कुछ महीने पहले ही लगा दिया गया था, लेकिन पुराना पोल सड़क के बीच में खड़ा रहने से यातायात में रुकावट और दुर्घटना का जोखिम बना हुआ है।
सड़क पर केबल और तारों का जमावड़ा होने के कारण यह पोल सड़क के बीच में खड़ा है, जिससे वाहन चालक संतुलन खो सकते हैं और अनियंत्रित हो सकते हैं। इसके अलावा, नगर में इस मार्ग पर अन्य विद्युत पोल भी ऐसे ही स्थित हैं, जो सड़क निर्माण के बाद बीच में आ गए हैं। जब वाहन चालक अपनी रफ्तार से चलते हैं, तो अचानक पोल के सामने आ जाने पर उन्हें ब्रेक लगाने और संतुलन बनाने में दिक्कत होती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।
राहगीरों और आम जनमानस ने प्रशासन और विद्युत विभाग से इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि सड़क के बीच से पोलों को हटाकर सड़क को सुरक्षित बनाना बेहद आवश्यक है, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके और वाहन चालक और राहगीर सुरक्षित रह सकें।

