इटावा। कोरोना काल के दौरान बंद पड़ी ट्रेनों के ठहराव को बहाल करने की मांग को लेकर बुवा समाजसेवियों ने केंद्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव को ज्ञापन भेजा है। कस्बे के युवा समाजसेवियों द्वारा भरथना स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार को सौंपे गए ज्ञापन में यह अनुरोध किया गया है कि कोरोना महामारी के दौरान भरथना रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली मुरी, महानंदा, संगम-लिंक एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया था, लेकिन अब तक इन ट्रेनों के ठहराव को फिर से बहाल नहीं किया गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि इससे क्षेत्र की लगभग चार लाख से अधिक की आबादी को खासकर हरिद्वार, जम्मू और अन्य प्रमुख स्थानों पर यात्रा करने में अत्यधिक परेशानी हो रही है। समाजसेवियों ने मांग की है कि इन ट्रेनों के ठहराव को पुनः बहाल किया जाए ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके। इसके अलावा, उन्होंने रेलवे प्रशासन से यह भी आग्रह किया है कि जम्मू मेल, हावड़ा-कालका (नेताजी) एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस का ठहराव भी भरथना स्टेशन पर किया जाए। समाजसेवियों ने उम्मीद जताई है कि केंद्रीय रेलमंत्री और संबंधित रेलवे अधिकारियों द्वारा उनके इस ज्ञापन पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी, ताकि क्षेत्रवासियों को रेल यात्रा में राहत मिल सके।

