भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा भरथना के तत्वाधान में भीषण सर्दी के मद्देनजर क्षेत्र के ग्राम दिवरासई आलमपुर स्थित बाबा ईंट भट्टा पर कार्यरत मजदूरों को गर्म कपडे, शॉल, साड़ी एवं बच्चों को बिस्किट, नमकीन, मंजन-टूथब्रुश आदि वितरित किया गया। इस अवसर पर करीब दो सैकडा मजदूरों की उपस्थिति रही।
कस्बा से करीब 15 किमी0 दूर ग्रामीण अंचल में स्थित भट्टा पर परिषद के सदस्य अपनी- अपनी कारों में कपड़े भरकर पहुंचे तथा वन्देमातरम का गायन करके कार्यक्रम प्रारम्भ किया। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह राठौर, कोषाध्यक्ष अशोक पोरवाल, डा0 आर0एन0 दुबे, रामप्रकाश पाल, देवेन्द्र पोरवाल, रुद्रपाल सिंह भदौरिया, एड0 निशान्त पोरवाल, कमल भाटिया, दीपक दुबे, सुनील दीक्षित कुक्कू, संजय माधवानी, मक्खन सिंह वर्मा, सर्वेश राठौर, पुनीत पाण्डे, विनोद पोरवाल सहित परिषद के कई सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

