कस्वा क्षेत्र के मोहल्ला कृष्णा नगर पुलिया के पास शनिवार शाम करीब छह बजे एक हादसा हुआ, जिसमें कोचिंग से घर की ओर पैदल जा रही महिला आरुषि और बाइक चालक मोनू घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, आरुषि मोहल्ला कृष्णा नगर निवासी, जब वह पैदल घर जा रही थी, तब पीछे से आ रही बाइक ने उसे चपेट में ले लिया। बाइक की तेज़ रफ्तार और लापरवाही से बाइक चला रहे चालक मोनू (24) का संतुलन बिगड़ गया, और बाइक अनियंत्रित हो गई। इस दौरान बाइक सवार मोनू भी घायल हो गया।
हादसे में दोनों को तत्काल सीएचसी ले जाया गया। इलाज के दौरान दोनों घायलों को मरहम पट्टी के बाद घर भेज दिया गया। हालांकि, दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाइक चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और आने वाले दिनों में बाइक चालक के खिलाफ उचित कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

