(प्रेम कुमार शाक्य)
जसवंतनगर/इटावा। मॉडल तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव व एएसपी अभय नाथ त्रिपाठी की मौजूदगी में अध्यक्षता की गई। इस दौरान केवल तीन फरियादियों की शिकायतें दर्ज की गईं, लेकिन समाधान दिवस में किसी भी फरियादी की समस्याओं का मौके पर निस्तारण नहीं किया जा सका।
इस आयोजन के दौरान अधिकारियों द्वारा फरियादियों की शिकायतें सुनी गईं और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए आश्वासन दिया गया। हालांकि फरियादियों को अपनी समस्याओं का तुरंत समाधान नहीं मिल सका। एडीएम ने शिकायतों का निस्तारण करने के लिए टीमें गठित की है और समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत, पुलिस क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे, तहसीलदार दिलीप कुमार, पूर्ति निरीक्षक विवेक कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।