भरथना: क्षेत्र के कुसना गांव निवासी उमा देवी ने पुलिस को एक तहरीर दी है। तहरीर में उन्होंने बताया कि शनिवार को उनके पुत्र धर्मपाल के साथ गांव के ही राजीव और विवेक कुमार ने बिना किसी वजह के गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इस हमले में धर्मपाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी राजीव को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ शांतिभंग का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अभी भी विवेक कुमार की तलाश कर रही है।
ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और पुलिस को इन घटनाओं पर अंकुश लगाना चाहिए।