जसवंतनगर : थाना पुलिस, एआरटीओ और खनन विभाग ने मिलकर ग्राम मलाजनी के पास हाईवे किनारे स्थित एक ढाबे पर छापेमारी की और अवैध मौरंग की धुलाई कर रहे चार डंपरों को पकड़ लिया।
सीओ नागेंद्र चौबे ने बताया कि इस कार्रवाई में एआरटीओ और खनन विभाग के अधिकारियों को बुलाकर जुर्माना वसूला गया है। उन्हें लगातार शिकायत मिल रही थी कि हाईवे किनारे स्थित ढाबों पर अवैध रूप से मौरंग की धुलाई की जा रही है। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और मौके पर पहुंचकर चार डंपरों को जब्त कर लिया।
अधिकारियों ने बताया कि ओवरलोडिंग की लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर जांच और चेकिंग अभियान चलाया गया है। अब इस तरह के अवैध काम पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और संबंधित विभागों द्वारा नियमित चेकिंग जारी रहेगी।
नागेंद्र चौबे ने कहा कि ओवरलोडिंग को लेकर विभाग पूरी तरह सख्त है और इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए कार्रवाई जारी रहेगी।