इकदिल प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि क्षेत्र के हविलिया गांव में झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रहलाद और अजय, गांव परमधाम की उर्मिला देवी और उसकी बेटी कांति को गिरफ्तार किया।
इसके अलावा, बकेवर कस्बे के लखना पचपेठा की पूनम कुमारी, गांव ककरैया की सुधा, उसकी बेटी सोनाक्षी और पूजा को भी गिरफ्तार किया गया। इन सभी के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने इस तरह की घटनाओं को लेकर सख्त रुख अपनाया है। पुलिस ने यह भी कहा कि किसी भी स्थिति में कानून को अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।