भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- होली प्वाइण्ट एकेडमी की विधि गुप्ता का राज्य स्तरीय परीक्षा के लिए वी0वी0एम0 में चयन हुआ है। भारत के सबसे बड़े डिजिटल विज्ञान प्रतिभा खोज कार्यक्रम “विद्यार्थी विज्ञान मंथन“ (वी0वी0एम0 2024-25) जिसमें जनपद के समस्त विद्यालयों के मध्य हुई इस परीक्षा में होली प्वाइण्ट एकेडमी की कक्षा- 11 में अध्ययनरत छात्रा विधि गुप्ता का चयन राज्य स्तरीय परीक्षा के लिए हुआ है।
संस्था निदेशक डा0 प्रदीप चन्द्र पाण्डेय के निर्देश पर प्रधानाचार्य डा0 आर0के0 पाण्डेय ने छात्रा विधि गुप्ता को मैडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही इटावा महोत्सव के तत्वाधान में आयोजित विज्ञान मेला में विद्यालय से लगभग 60 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। उन्हें भी विद्यालय प्रधानाचार्य डा0 आर0के0 पाण्डेय ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान अरूण मोटवानी, अनुराग दीक्षित, प्रमोद दुबे, राहुल प्रजापति, हिमांशु सिंह, राहुल भदौरिया, अनुराधा दुबे आदि का सहयोग उल्लेखनीय रहा।