भरथना। नगला सुखलाल भोली गांव निवासी सुखवीर ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका भाई सोबरन सिंह लोडर पर बतौर खलासी काम करता था। 13 नवंबर को लगभग साढ़े आठ बजे लोडर का डीजल खत्म होने पर सोबरन सिंह उसे भोली गांव में खड़ा करके डीजल लेने के लिए बाइक से भरथना की तरफ जा रहा था।
रास्ते में काली माता मंदिर के पास किसी अज्ञात वाहन के चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे सोबरन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। परिवार में शोक की लहर है और दुख की इस घड़ी में मृतक के परिजनों को न्याय की उम्मीद है। पुलिस प्रशासन द्वारा मामले की जांच तेज कर दी गई है और दोषी चालक की तलाश जारी है।

