थाना जसवंतनगर क्षेत्र के गांव जनकपुर निवासी 24 वर्षीय राजीव कुमार की तीन दिन पहले सड़क हादसे में घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना से घर में कोहराम मच गया है।
राजीव कुमार 24 दिसंबर को कचौरा मार्ग होते हुए अपने घर वापस आ रहा था। उसी दौरान कचौरा मार्ग पर गांव सिरसा के पास सड़क पार करते वक्त एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और आरोपी वाहन चालक फरार हो गया।
घायल युवक को तुरंत पुलिस ने सीएचसी भेजा, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान राजीव की हालत में सुधार नहीं हुआ और उन्होंने दम तोड़ दिया। राजीव की मौत से परिवार में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और आरोपी वाहन की तलाश की जा रही है।