भरथना। थाना के उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि कन्नौज जिले के थाना ठठिया क्षेत्र के गांव सैयांपुर निवासी विशाल सिंह उर्फ उपेंद्र के खिलाफ इस थाना क्षेत्र से एक किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला दर्ज किया गया था। यह आरोपी कई महीनों से फरार चल रहा था।
सटीक सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी और गुरूवार रात 10 बजे रेलवे स्टेशन के समीप उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस की इस सफल गिरफ्तारी से क्षेत्र में राहत की लहर है, और किशोरी के परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है।

