जसवंतनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा की संस्तुति पर एडीएम ने थाना जसवंतनगर क्षेत्र के गांव नगला कन्हई के अतुल और गांव नगला निहाल के सचिन को गुंडा एक्ट के तहत छह महीने के लिए जिला बदर कर दिया है। एडीएम ने आदेश दिया कि इन आरोपियों को इस अवधि में जिला इटावा में कहीं भी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा, थाना बलरई क्षेत्र के गांव कीरतपुर निवासी छविराम और उनके भाई श्यामबाबू, साथ ही कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला गाड़ीपुरा निवासी आफत्ताब उर्फ रमजानी को आगामी छह महीने तक हर महीने की 15 तारीख को संबंधित थाना में हाजिरी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है।
इस कदम से पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्र में अपराध पर काबू पाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश की जा रही है। एसएसपी संजय वर्मा के निर्देश पर इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि समाज में शांति बनी रहे।