Saturday, December 28, 2024

‘‘यादें झीनी रे‘‘- सुन श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

Share

भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- जयोत्री एकेडमी में अन्तरसदनीय काव्य अनुवाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गीतकार डा0 राजीवराज व ओज के कवि रोहित चौधरी ने अतिथि/निर्णायक की भूमिका अदा की।

शुक्रवार को आयोजित उक्त प्रतियोगिता का शुभारम्भ आगन्तुक अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। तदुपरान्त संस्था निदेशक डा0 नितिन पोरवाल व प्रधानाचार्य योगेन्द्र नाथ मिश्रा ने कवियों व अतिथि कुलदीप यादव अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया। प्रतियोगिता में चार सदनों के 5-5 प्रतिभागियों ने भाग किया। बच्चों के ओजस्वी और भावपूर्ण काव्यपाठ ने उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही कवि रोहित चौधरी ने अपनी ओजस्वी कविताओं से समां बांधा। वहीं गीतकार डा0 राजीवराज ने अपनी मधुर रचनाओं से कार्यक्रम को नई ऊँचाई पर पहुंचाया। विशेष रूप से उनके गीत ‘‘यादें झीनी रे‘‘ पर श्रोता झूम उठे। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ शिक्षक आशीष दीक्षित ने किया। इस मौके पर शिक्षक अनिल यादव, दीप्ति बाजपेयी, नीतू सिंह, अमृता सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स