इकदिल: मोहल्ला विकास कॉलोनी भाग तीन में रहने वाले बलवीर सिंह का बेटा अमन (28) कुछ दिन पहले सड़क हादसे का शिकार हो गया था। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए युवक को तुरंत मोडकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा था। लेकिन बुधवार की देर शाम उसने दम तोड़ दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक अमन एक मिलनसार और मेहनती व्यक्ति था। उसकी मौत से सभी सदमे में हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।