नगर के मोहल्ला कटरा बिल्लोचियान में एक बकरी पालक अफजाल ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण उसके दो बकरियों की मौत हो गई। अफजाल के मुताबिक, वह अपने भांजे के साथ बकरियों को लेकर जा रहा था, तभी मोहल्ले के मुख्य मार्ग पर लगे बिजली के खंभे में करंट प्रवाहित होने से दोनों बकरियां खंभे से चिपक गईं, जिससे उनकी तत्काल मौत हो गई।
अफजाल ने बताया कि इस हादसे में उसे करीब 40 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। उसने इस मामले में बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए उचित कार्रवाई की मांग की।बकरी पालक ने कहा कि खंभे में करंट प्रवाहित होने से ऐसी घटना घटी, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। विभाग को समय रहते बिजली के खंभों की उचित जांच और मरम्मत करनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
वहीं, इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों से प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हो सकी है, लेकिन स्थानीय लोग और पीड़ित परिवार बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।