भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- मुस्लिम समाज में आस्था का प्रतीक मक्का मदीना शरीफ से उमराह कर लौटे जायरीनों का समाजसेवी आविद अली (फल वालों) ने अपने आवास पर गर्मजोशी के साथ स्वागत सम्मान किया।
कस्बा के मुहल्ला महावीर नगर स्थित समाजसेवी आविद अली (फल वालों) ने अपने आवास पर मक्का मदीना शरीफ हज से वापस लौटे जायरीनों नन्हें खां वारसी, सकरूद्दीन सिद्दकी, अहमद अली, खालिद मंसूरी का फूल माला पहनाकर, अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर गर्मजोशी के साथ स्वागत सम्मान किया। हज यात्रा से वापस लौटे मुस्लिमजनों ने बताया कि मुस्लिम समाज के प्रत्येक व्यक्ति की दिली इच्छा होती है कि वह जीवन में कम से कम एक बार मक्का मदीना जरूर जाये। स्वागत सम्मान के दौरान मौलाना फहीमरजा, शाहरूख खान, हाफिज अजीम, शकील अहमद, इरशाद अली, सफीक मोहम्मद आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

