इकदिल: कानपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर हादसों की लगातार बढ़ती घटनाओं के बावजूद, अतिक्रमण की समस्या जस की तस बनी हुई है। हाल ही में रविवार और सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, लेकिन इसका असर कुछ ही देर का रहा। हाईवे के किनारे खुलेआम गैरेज चल रहे हैं, जो हादसों का बड़ा कारण बन रहे हैं।
शहर से कानपुर-आगरा सिक्स लेन नेशनल हाईवे निकलता है। इस हाईवे पर सुविधाओं के नाम पर इटावा से कानपुर तक कार चालकों से लगभग तीन सौ रुपये एक तरफ से वसूले जाते हैं। पुलिस विभाग और परिवहन विभाग सुरक्षा के दावे करते हैं, लेकिन हाईवे के किनारे ट्रक, डंपर की मरम्मत के लिए खुले गैरेज और खोखे संचालकों का कब्जा है।
रविवार और सोमवार को एनएचएआई और पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कब्जा हटवाया था। सोमवार दोपहर को क्रेन से कब्जा हटाने के कई फोटो भी खींचवाए गए, लेकिन हकीकत में नाम के लिए ही कब्जा हटाकर सिर्फ कोरम पूरा किया गया।