जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम और अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने आज “सुशासन सप्ताह” कार्यक्रम के अंतर्गत सैफई तहसील के ग्राम बिरौली वैदपुर में आयोजित ग्राम चौपाल में भाग लिया। इस अवसर पर ग्रामवासियों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और उनकी समस्याओं को सुना गया।
ग्राम चौपाल में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा, जिनमें से कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि “सुशासन सप्ताह” का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में जनसुविधाओं को बढ़ावा देना और शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना है।
कार्यक्रम में संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
इस दौरान ग्रामीणों ने कार्यक्रम के आयोजन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की चौपालें प्रशासन और जनता के बीच संवाद को मजबूत करती हैं।