जसवंतनगर थाना क्षेत्र के गांव पड़रपुरा में शनिवार रात हवाई फायरिंग का मामला सामने आया है। गांव निवासी सर्वेश कुमार ने बताया कि वह रात 8 बजे गांव में स्थित सत्यवीर सिंह की किराने की दुकान पर खड़ा था। तभी गांव मरदान निवासी अंशुल और सौरभ अपने एक साथी के साथ बाइक पर आए और रंजिश को लेकर गाली-गलौज करते हुए तमंचा निकालकर कई राउंड हवाई फायर किए। इसके बाद तमंचा लहराते हुए सर्वेश को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही सीओ नागेंद्र चौबे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद आरोपी अंशुल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसके पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।