जसवंतनगर: थाना क्षेत्र के गांव सिरहोल में रहने वाले विजय प्रताप सिंह के साथ एक दर्दनाक घटना घटी है। उन्होंने बताया कि वे अपने बेटे के साथ बाइक से खेत की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में चार नामजद आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने विजय प्रताप सिंह और उनके बेटे के साथ मारपीट की और विजय प्रताप सिंह को तमंचे की बट से प्रहार कर घायल कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन विजय प्रताप सिंह को थाने ले आए। थाना प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह ने घायल को सीएचसी में भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।