जसवंतनगर। थाना प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह ने बताया कि शनिवार रात क्षेत्र के गांव पड़रपुरा में एक घटना घटित हुई, जिसमें गांव के सत्यवीर सिंह की किराने की दुकान पर खड़ा सर्वेश कुमार गाली-गलौज सुनने के बाद दहशत में आ गया। सर्वेश कुमार के अनुसार, उसी दौरान गांव मरदान में रहने वाले जयवीर सिंह के बेटों अंशुल और सौरभ ने अज्ञात साथी के साथ बाइक पर आकर कई राउंड हवाई फायर किए। फायरिंग की घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घटना के बाद जब लोग मौके पर पहुंचे, तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सीओ नागेंद्र चौबे के नेतृत्व में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और घटनास्थल की छानबीन की। पुलिस ने एक आरोपी अंशुल को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही उसके पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई।
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से आरोपी अंशुल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपी सौरभ और अज्ञात साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छानबीन जारी है। इस घटना से क्षेत्र में भय का माहौल उत्पन्न हो गया था, लेकिन पुलिस की तत्पर कार्रवाई से आरोपी को पकड़ लिया गया और स्थिति को काबू में किया गया।