भरथना। कस्बे के मोहल्ला बाजपेई नगर के वाशिंदे उस समय आक्रोशित हो गए जब जल निगम के कर्मचारी नल की फिटिंग करने के लिए मोहल्ले में पहुंचे। लोग आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
विरोध करने वालों में बाजपेई नगर निवासी महेंद्र सिंह ने बताया कि सड़क खोदकर पाइप लाइन डाली गई है, उसके बाद सड़क को ठीक नहीं कराया गया, जिससे ऊबड़खाबड़ पड़ी हुई है। नन्हे-मुन्ने बच्चे और बुजुर्ग गिरकर चोटिल हो जाते हैं। बारिश के समय गड्ढों में पानी भरा रहता है, जबकि सड़क बनाने की पूरी जिम्मेदारी जल निगम की होती है। अगर आज ये लोग टोटी लगाकर चले गए, तो फिर कभी यह सड़क ठीक नहीं हो पाएगी, क्योंकि कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया गया है।
महेंद्र सिंह का कहना है कि अगर जल निगम ऊबड़-खाबड़ पड़ी सड़क को ठीक कर दे, तो मोहल्ले वाले टोटी लगवाने के लिए तैयार हैं।
मोहल्लेवासियों और सभासद पति के विरोध करने से कर्मचारियों को बिना टोटी लगाए वापस लौटना पड़ा। विरोध करने वालों में सुंदरलाल मधुर, श्री कृष्ण, विश्वनाथ सिंह, बंभ किशोर, रजनी, राजेश्वरी, राजकुमारी, और श्यामा मौजूद रहे।
इस घटना ने स्थानीय प्रशासन के सामने एक नई चुनौती खड़ी कर दी है और लोगों की समस्याओं का समाधान करना जरूरी बना दिया है। अब देखना होगा कि जल निगम और प्रशासन इस समस्या का समाधान कैसे करते हैं।

