भरथना में संचालित वृद्धाश्रम को बंद कर दिया जाएगा और यहां रह रहे बुजुर्गों को जिले के निकटतम स्थान पर संचालित आश्रम में भेज दिया जाएगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। समाज कल्याण निदेशक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यह संस्था अब इस वृद्धाश्रम का संचालन नहीं करेगी। इस संस्था पर बीते कई वर्षों से वित्तीय अनियमितता करने के आरोप लग रहे थे, जिसपर डीएम की ओर से कमेटी गठित कर जांच करवाई गई थी। जांच में संबंधित संस्था अपने अभिलेख उपलब्ध नहीं करवा पाई और डीएम की ओर से संस्था को ब्लैक लिस्ट करने की संस्तुति की गई थी।
समाज कल्याण निदेशक कुमार प्रशांत की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि भरथना में वृद्धावस्था में वृद्धों की देखरेख व अन्य सुविधाओं के लिए वर्ष 2017 में लखनऊ की हेल्पिंग यूथ फाउंडेशन संस्था को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। विभाग की ओर से इस संस्था की संचालन की अनुमति निरस्त कर दी गई है।
आश्रम में निवासरत वृद्धों को उनकी स्वेच्छा के अनुसार जिले के निकटतम जनपद में संचालित वृद्धाश्रम में स्थानांतरित किया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी रवीन्द्र कुमार शशि ने बताया कि इस आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को नजदीक के जिलों औरैया, कानपुर देहात, फरुखाबाद, एटा तथा मैनपुरी जिलों में संचालित वृद्ध आश्रमों में भेजा जाएगा।
इस निर्णय से आशा है कि बुजुर्गों को बेहतर देखभाल और सुविधाएं मिलेंगी, और उनकी जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा। इसके साथ ही, संबंधित संस्था के खिलाफ जांच और कार्रवाई जारी रहेगी ताकि भविष्य में ऐसी अनियमितताओं को रोका जा सके।

