जसवंतनगर। थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए। पहली घटना प्रतापपुरा गांव में हुई, जहां ड्राइवर ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए गांव छीमारा के निवासी शवरील मोहम्मद और उनकी भाभी को घायल कर दिया।
दूसरी घटना नगला नवल हाईवे पर हुई, जहां जल पोखरा के निवासी दिनेश के ससुर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वे घायल हो गए।
तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है और उन्हें आवश्यक चिकित्सा दी जा रही है। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है और घटनाओं के दोषियों की तलाश कर रही है।
इन घटनाओं ने स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया है।