सैफई। यूपीयूएमएस के अंतर्गत निर्मित सुपरस्पेशियलिटी 500 बेडेड चिकित्सालय में मरीजों की सुविधा के लिए दो एम्बुलेंस का संचालन शुरू किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डा. पीके जैन ने इन एम्बुलेंस को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को सौंपा।
कुलपति प्रो. डा. पीके जैन ने बताया कि वर्तमान में दो नए एम्बुलेंस को विश्वविद्यालय ने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल से सम्बद्ध किया है। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में मरीजों के लिए जल्दी ही ओपीडी सेवा शुरू की जा रही है।
सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में अत्याधुनिक ओपीडी, आईपीडी, आपातकालीन चिकित्सा के अलावा गहन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इन सेवाओं के माध्यम से मरीजों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।
कुलपति ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय प्रदेश तथा देश के सभी हिस्सों से आए मरीजों को सरकारी दर पर बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है। इस प्रकार, मरीजों को अब उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा। नए एम्बुलेंस के संचालन से मरीजों को समय पर इलाज मुहैया कराना सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो सकेगा। कुलपति ने इस पहल को एक महत्वपूर्ण कदम करार दिया, जिससे मरीजों को बेहतर सेवा प्राप्त होगी।