Friday, December 27, 2024

सुपरस्पेशियलिटी 500 बेडेड चिकित्सालय में दो एम्बुलेंस का संचालन शुरू

Share

सैफई। यूपीयूएमएस के अंतर्गत निर्मित सुपरस्पेशियलिटी 500 बेडेड चिकित्सालय में मरीजों की सुविधा के लिए दो एम्बुलेंस का संचालन शुरू किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डा. पीके जैन ने इन एम्बुलेंस को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को सौंपा।

कुलपति प्रो. डा. पीके जैन ने बताया कि वर्तमान में दो नए एम्बुलेंस को विश्वविद्यालय ने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल से सम्बद्ध किया है। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में मरीजों के लिए जल्दी ही ओपीडी सेवा शुरू की जा रही है।

सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में अत्याधुनिक ओपीडी, आईपीडी, आपातकालीन चिकित्सा के अलावा गहन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इन सेवाओं के माध्यम से मरीजों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।

कुलपति ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय प्रदेश तथा देश के सभी हिस्सों से आए मरीजों को सरकारी दर पर बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है। इस प्रकार, मरीजों को अब उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा। नए एम्बुलेंस के संचालन से मरीजों को समय पर इलाज मुहैया कराना सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो सकेगा। कुलपति ने इस पहल को एक महत्वपूर्ण कदम करार दिया, जिससे मरीजों को बेहतर सेवा प्राप्त होगी।

Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - [email protected], Mob :- 7017876573
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स