थाना बकेवर क्षेत्र के गांव मेंहदीपुर में एक दर्दनाक घटना घटी, जहां मजदूर हरवीर पाल के 11 वर्षीय बेटे मयंक की बिजली करंट लगने से मौत हो गई। मयंक अपने साथियों के साथ खेल रहा था, तभी उसने पप्पू दुबे के घर के पास लगे बिजली खंभे में स्पॉट के लिए लगी लोहे की स्टिक को छू लिया, जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। मयंक करंट से चिपककर रह गया।
अन्य बच्चों ने जब यह देखा तो चीखने-चिल्लाने लगे। गांव के लोगों ने तुरंत मयंक को उस स्टिक से अलग किया और उसे महेवा सीएचसी ले जाया गया। महेवा सीएचसी में चिकित्सकों ने मयंक का चेकअप किया और उसे मृत घोषित कर दिया।
मयंक की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजन मृत बच्चे को लेकर घर चले गए।इस दुखद घटना ने एक बार फिर बिजली की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन से अपील की जा रही है कि ऐसे हादसों से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।
इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और सभी ने मयंक के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।