सैफई: उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ नर्सिंग द्वारा आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता अश्वमेध-2024 के तहत मंगलवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया और रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।
अग्नि हाउस बनाम पृथ्वी हाउस: इस मुकाबले में अग्नि हाउस ने पृथ्वी हाउस को हराया। अग्नि हाउस के सागर गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लिए और अपनी टीम को जीत दिलाई। नीर हाउस बनाम व्हाइट हाउस: इस मुकाबले में नीर हाउस ने व्हाइट हाउस को 7 विकेट से हराया।
नीर हाउस बनाम व्हाइट हाउस: नीर हाउस ने व्हाइट हाउस को 82 रनों का लक्ष्य दिया। टीम की ओर से रश्मि यादव ने 42 रन बनाए। व्हाइट हाउस की टीम 49 रन पर ऑलआउट हो गई। नीर हाउस ने यह मुकाबला 22 रनों से जीता। पृथ्वी हाउस बनाम अग्नि हाउस: इस मुकाबले में अग्नि हाउस विजयी रहा।
इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ भाग लिया और अपने खेल का प्रदर्शन किया। सभी ने एक-दूसरे को जीत की बधाई दी और खेल भावना का प्रदर्शन किया। अश्वमेध-2024 में क्रिकेट के अलावा फुटबॉल और टेबल टेनिस जैसे अन्य खेलों का भी आयोजन किया जा रहा है। इन सभी खेलों में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया है।
यह टूर्नामेंट छात्रों के लिए एक मंच प्रदान करता है जहां वे अपने खेल कौशल को प्रदर्शित कर सकते हैं और एक-दूसरे के साथ मेल-जोल बढ़ा सकते हैं।