सैफई ब्लॉक की ग्राम पंचायत कुम्हावर में स्थित कंपोजिट विद्यालय का मॉडल पार्क बदहाली का शिकार हो गया है। 24 लाख रुपये की लागत से निर्मित यह पार्क अब पूरी तरह से उपेक्षित हो चुका है।
एक ब्लॉक एक पार्क योजना के तहत निर्मित इस पार्क का उद्घाटन 25 अक्टूबर 2019 को तत्कालीन पंचायत राज सचिव प्रीति शुक्ला ने किया था। ग्राम पंचायत निधि, क्षेत्र पंचायत निधि और मनरेगा से आठ-आठ लाख रुपये की धनराशि से इसे मॉडल बनाया गया था। उस समय ग्राम प्रधान व सचिव के साथ ग्रामीणों को पार्क की देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
लेकिन महज पांच साल में ही यह पार्क पूरी तरह से खस्ताहाल हो गया है। पार्क के प्रवेश द्वार पर मॉडल पार्क का बोर्ड लगा है, लेकिन अंदर की स्थिति बहुत ही दयनीय है। बच्चों के झूले टूट चुके हैं, ओपन जिम के उपकरण पूरी तरह गायब हैं और सीमेंट की बेंचें भी टूट-फूट गई हैं। देखरेख के अभाव में यहां लगाए गए पौधे भी सूख चुके हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि इस पार्क का निर्माण गांव के बच्चों और बुजुर्गों के लिए किया गया था, ताकि वे यहां आकर कुछ समय बिता सकें। लेकिन अब यह पार्क पूरी तरह से बेकार हो चुका है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि वे इस पार्क की मरम्मत करवाएं और इसे फिर से चालू करवाएं। उन्होंने कहा कि यह पार्क गांव के लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और इसका जीर्णोद्धार होना चाहिए।