इटावा। नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों ने जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। भरथना के साम्हों स्थित नवोदय विद्यालय में कक्षा छह की 80 सीटों पर प्रवेश के लिए 23 सितंबर तक आवेदन प्रक्रिया पूरी की गई थी। जिलेभर के 2488 बच्चों ने इस प्रक्रिया में भाग लिया था।
विभाग की ओर से परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। परीक्षा 18 जनवरी को आयोजित की जाएगी। इसके लिए शहर में कुल पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं: जीआईसी (राजकीय इंटर कॉलेज) जीजीआईसी (राजकीय बालिका इंटर कॉलेज) इस्लामियां इंटर कॉलेज सनातन धर्म इंटर कॉलेज आर्य कन्या इंटर कॉलेज
साम्हों नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप गोयल ने बताया कि परीक्षार्थी प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं और परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं। प्रशासन ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली हैं।

