भरथना के गांधी नगर मोहल्ला निवासी उपकार गुप्ता ने यूनियन बैंक की शाखा में मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए बैंक शाखा प्रबंधक समेत आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उपकार गुप्ता ने बताया कि वह एक गरम मसाला कंपनी के निर्माता हैं और नियमित रूप से बैंक का कामकाज के लिए आते जाते हैं। 12 दिसंबर की शाम को जब वह बैंक पहुंचे तो शाखा का गेट बंद था। उन्होंने सुरक्षागार्ड से गेट खोलने के लिए कहा। गेट खुलने पर बैंक कर्मी ने देर से आने पर गाली-गलौज की और मारपीट की।
उपकार गुप्ता ने आगे बताया कि किसी तरह जान बचाकर शाखा से बाहर निकलने पर भी बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें पकड़कर वापस शाखा के अंदर ले जाकर जान से मारने की नीयत से मारपीट की। उन्होंने धमकी दी कि सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर दिए जाएंगे और उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा।
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि उपकार गुप्ता की शिकायत के आधार पर बैंक शाखा प्रबंधक कार्तिकेय त्रिपाठी, लेखाकार लोकेश कुमार, सुरक्षा गार्ड हकेंद्र यादव, अनुराग ठाकुर, रवि यादव समेत तीन अन्य बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

