भरथना राजागंज मोहल्ला के पूर्व सभासद के पति का शव घर में फंदे पर लटका मिला। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। कस्बा के मोहल्ला राजागंज में सोमवार सुबह घर के कमरे में लगे पंखे में लुंगी के फंदे से वीरेंद्र सिंह यादव (48) को देखकर उनके पुत्र रोहित चीख-चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। पड़ोसियों की मदद से रोहित ने पिता को उतारा और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
राजीव की पत्नी सुमन देवी सभासद रह चुकी हैं। दो वर्ष पहले उनका भी बीमारी से निधन हो गया था। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि यह मामला आत्महत्या का है, लेकिन परिजन कोई कारण नहीं बता पा रहे हैं। लिहाजा, जांच की जा रही है।

