(प्रेम कुमार शाक्य)
जसवंतनगर/इटावा। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर में शिक्षा व्यवस्था की हालत खराब है। कक्षा 9 व 10 की कक्षाओं के संचालन हेतु 5 शिक्षकों की तैनाती वाले इस विद्यालय में सिर्फ 29 बच्चे पंजीकृत हैं मौके पर सिर्फ 6 विद्यार्थी अध्ययन करते पाए गए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इटावा की ओर से कानूनी देखभाल और सहायता केंद्र की गतिविधियों को देखने हेतु पीएलवी राजेंद्र यादव को निर्देशित किया गया था वे करीब 11:30 बजे जब उक्त विद्यालय में पहुंचे तो वहां प्रधानाचार्य कक्ष में ताला जड़ा हुआ मिला तथा प्रधानाचार्य नहीं मिले। मौके पर अध्यापक संजय कुमार, सुरेंद्र कुमार व परतोष कुमार सब मिलकर 2 कक्षों में उपस्थित 6 विद्यार्थियों को पढ़ाते मिले। शौचालय टूटे-फूटे पड़े हुए थे पेयजल टंकी में टोंटियां भी नहीं थीं। उन्होंने इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को लिखित रिपोर्ट प्रेषित की है तथा जिला विद्यालय निरीक्षक को भी इस संबंध में अवगत कराया है उन्होंने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।