चकरनगर। सहसों थाना क्षेत्र के प्रेमपुरा गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दीपक (28) पुत्र आसाराम की बबूल के पेड़ की टहनी दबकर मौत हो गई।
घटना के अनुसार, दीपक सुबह करीब 10 बजे ट्यूबवेल पर बबूल का पेड़ काट रहा था, तभी अचानक पेड़ की भारी टहनी उस पर गिर पड़ी। टहनी के गिरने से दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन तुरंत उसे भिंड के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान दीपक ने दम तोड़ दिया।
दीपक जमुनापारी में बकरी पालन करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। परिजनों के मुताबिक, ज्यादा खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। गांववासियों ने दीपक की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया। प्रभारी निरीक्षक राम प्रकाश सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और आगे की जांच जारी है।