भरथना। कस्बे के मोहल्ला सब्जी मंडी में फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में धन्वन्तरी आयुर्वेदिक औषधालय के संचालक वैध हरिश्चंद्र शर्मा के निर्देशन में मरीजों को पांच दिनों की दवाइयां मुफ्त में वितरित की गईं। यह आयोजन रोग मुक्त भारत अभियान के तहत राजस्थान औषधालय प्रा. लि., मुंबई के सहयोग से किया गया। कैंप का शुभारंभ भरथना थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर 110 मरीजों की जांच की गई और उन्हें मुफ्त दवाइयां दी गईं।
मेडिकल चेकअप कैंप में डॉ. संकल्प दुबे, डॉ. धर्मेंद्र कुशवाहा, डॉ. अंकुर, और करुणा शंकर दुबे ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे और फ्री चेकअप की इस पहल की सराहना की। यह कैंप स्वास्थ्य जागरूकता और आयुर्वेदिक चिकित्सा के महत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगाया गया, जिससे मरीजों को नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ मिला।

